अपहरण कर मांगी 10 लाख फिरौती, जंगल की घेराबंदी कर 3 अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:धनबाद जिले में अपहरण के एक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। 31 जुलाई को रात 11 बजे संजय मंडल कालुबधान थाना क्षेत्र के जामताड़ा से चालधोवा होते हुए टुंडी महाराजगंज जा रहे थे। काशीटांड के पास अज्ञात अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया और पाटकोल के जंगल में ले गए।
अपराधियों ने मांगी 10 लाख की फिरौती
अपहरणकर्ताओं ने संजय के मोबाइल से उनके परिजनों को कॉल कर दस लाख की फिरौती मांगी। परिजनों ने टुंडी थाना पुलिस को सूचना दी। इस बीच अपराधियों को दो लाख रुपये दे दिए गए।
पुलिस ने की जंगल में छापेमारी
घटना की जानकारी एसएसपी को दी गई। डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता के निर्देश पर फिरौती देने के कुछ ही देर बाद पुलिस की टीम ने पाटकोल जंगल की घेराबंदी कर छापामारी की। पुलिस का दबाव देखकर अपराधी संजय मंडल को गाड़ी सहित छोड़कर भागने लगे।
तीन अपराधी गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने तीन अपराधियों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने उनके पास से एक एयर गन समेत कई सामान बरामद किया है।