Regional

बिजली समस्याओं के निदान के लिए भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ने किया विद्युत विभाग के अधिकारी से संवाद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ने झारखंड विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार से मानगो में की भेंट

भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष और पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी रहे देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार से उनके मानगो स्थित कार्यालय में भेंट की। इस भेंट का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में बिजली की विभिन्न समस्याओं के निदान पर चर्चा करना था।

क्षेत्र में बिजली की कई समस्याएं उठाईं

 

प्रतिनिधिमंडल ने अभियंता को मानगो तथा कदमा, सोनारी और अन्य क्षेत्रों में बिजली के खराब हालत वाले पोल, 400 वोल्ट और 11,000 वोल्ट के तारों की केबलिंग की कमी, ट्रांसफार्मर में तेल की कमी से होने वाली आग लगने की घटनाएं, लो वोल्टेज और अधिक लोड वाले क्षेत्रों में बड़े ट्रांसफार्मर की जरूरत जैसी समस्याओं से अवगत कराया।

अभियंता ने दिए आश्वासन

 

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि 400 वोल्ट के सभी तारों की केबलिंग की जाएगी। 11,000 वोल्ट के तारों का आधा केबलिंग हो चुका है और बाकी का टेंडर जल्द होगा। उन्होंने कहा कि जिन-जिन उपभोक्ताओं को ट्रांसफार्मर की जरूरत होगी, विभाग उन्हें तुरंत प्रदान करेगा। केंद्र सरकार से सभी तारों की केबलिंग के लिए फंड भी आ चुका है। उन्होंने कहा कि 5 महीने बाद स्मार्ट मीटर आ जाएंगे जिससे उपभोक्ता मीटर चार्ज के बराबर ही बिजली खर्च कर पाएंगे।

देवेंद्र सिंह ने उठाए सवाल

 

देवेंद्र सिंह ने अभियंता से पूछा कि जब उपभोक्ता 80% ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं तो फिर बिजली की इतनी कटौती क्यों हो रही है? प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र सिंह के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह, नवल तिवारी, राजेश गुप्ता, रवि प्रमाणिक, मनोज कुमार इत्यादि भी शामिल थे।

Related Posts