Crime

एक किलो 300 अफीम और 100 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : चतरा पुलिस को अफीम के सौदागरों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाँथ लगी है। इटखोरी थाना पुलिस ने एक किलो 300 ग्राम अफीम और 100 ग्राम ब्राउन शुगर के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों द्वारा तस्करी में प्रयोग किये जा रहे एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर क्रमशः भीम यादव और रामानंद दांगी जो राजपुर थाना क्षेत्र के जोरी गांव के रहने वाले हैं। डीएसपी मुख्यालय रोहित राजवार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक काला रंग के ग्लेमर मोटरसाइकिल से अफीम बेंचने के लिए जा रहे हैं। इसी सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुवे इटखोरी थाना प्रभारी के द्वारा गांधी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जैसे ही उक्त युवक वहां पहुंचे पुलिस को देखते ही गाड़ी मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा। जांच के क्रम में मोटरसाइकिल की डिक्की से एक किलो 300 ग्राम अफीम और 100 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया। डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

Related Posts