हाइवा ने बाइक सवार को लिया चपेट में एक कि मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:टंडवा थाना क्षेत्र के मंडेर के पास हुई सड़क में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान हिंदपीढ़ी निवासी मो कलीम के रूप में हुई।जबकि गभीर रूप से घायल मो सद्दाम का रांची में इलाज चल रहा है।बताया गया कि घटना में घायल मो सद्दाम का पैर पूरी तरह हाइवा से कुचल गया है।बताया गया कि मगध से चलने वाली मोनेट कंपनी के हाइवा से घटना हुई है।घटना तब हुई जब दोनों युवक रांची से जेएच 01डी 2984 नम्बर की बाइक से टंडवा जा रहे थे इसी दौरान मंडेर स्कूल के समीप तीखे मोड़ में हाइवा ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया।इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।जिससे कोल वाहनों के साथ साथ आवागमन भी बाधित हो गया। लोग नो एंट्री मुवाबजा व रोजगार की मांग कर रहे थे।इधर सीओ विजय कुमार दास थाना प्रभारी अनिल उरांव द्वारा सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे।