Regional

गिरिडीह : कुएं में डूबने से युवक की गयी जान, खेत में काम कर रहे दूसरे युवक की करंट लगने से हुई मौत* *गिरिडीह के तिसरी में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गिरिडीह तिसरी थाना क्षेत्र के सकसेरिया गांव के युवक सोहन हेम्ब्रम की मौत कुंए में डूबने से हो गया। घटना जिस कुंए में हुआ, वह गांव से कुछ आगे था।कुंआ काफी पुराना था, और मृतक सोहन हेम्ब्रम कुंए के पास ही खड़ा था। इसी दौरान उसका पांव फिसला, और मृतक कुंए में जा गिरा। जिसे उसकी मौत कुंए में हो गई।इस दौरान ग्रामीणों ने किसी तरह सोहन का शव बाहर निकाला।जानकारी के अनुसार मृतक सोहन पर ही उसके परिवार का भरण-पोषण का जिम्मा था।

दूसरी घटना दमुर गांव की है, जहां अनिल यादव की मौत कंरट लगने से हो गया।जानकारी के अनुसार अर्जुन यादव का बेटा अनिल यादव खेत में काम के लिए गया हुआ था।

 

और खेत में पानी डालने के लिए मोटर लगा रहा था। मोटर स्टॉर्ट करने के क्रम में ही अनिल को मोटर से करंट का तेज झटका लगा, जिससे मौके पर उसकी मौत होने की बात कही जा रही है।

इस दौरान जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना भी पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए घटनास्थल पहुंची और परिजनों से जानकारी लिया।

Related Posts