Crime

खरकई नदी से युवक का शव बरामद, पांचवें दिन मिला 20 किलोमीटर दूर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला में गुरुवार देर शाम जमशेदपुर से सटे कपाली के डोबो पुल के नीचे खरकई नदी से पुलिस ने पानी में तैरता हुआ एक युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान सुमित मोदी के रूप में हुई, जो रविवार दोपहर आरआईटी के खरकई नदी के आसंगी क्षेत्र में निर्माणाधीन चेकडैम में नहाने के दौरान डूब गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

चार दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद, जब एनडीआरएफ की टीम वापस लौट गई, तो पांचवें दिन सुमित का शव घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर डोबो पुल के समीप मिला।

रांची से आई एनडीआरएफ की टीम ने चेकडैम में डूबे दोनों युवकों, सुमित मोदी और आदित्य महतो, को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

आदित्य का शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर नदी में बहता मिला था, जबकि सुमित का शव 20 किलोमीटर दूर डोबो में पाया गया।

Related Posts