07 अगस्त को जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में गुवा सेवा निवृत्त श्रमिक संघ की पुर्नबैठक होगी —बिशकेशन महापात्रो
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा कार्यालय मे जिला उपायुक्त को गुवा सेवा निवृत्त श्रमिक संघ गुवा के महासचिव
बिशकेशन महापात्रो ने पत्र सुपुर्द कर बैठक की तिथि परिवर्तन की माँग की ।
बैठक के संदर्भ मे महासचिव बिशकेशन महापात्रो ने सेवा निवृत्त श्रमिक संघ के संबंध में दिनांक – 25.07.2024 को अपराह्न 3:00 बजे बैठक आहूत की थी ।महाप्रबंधक (खान), सेल गुआ अयस्क खान, गुआ, के अनुपस्थित रहने के कारण वार्त्ता नहीं हो पाई।
महासचिव बिशकेशन महापात्रो ने समर्पित अभ्यावेदन के आलोक में उसमें वर्णित बिन्दुओं पर समीक्षा हेतु आगामी 07 अगस्त को 11:00 बजे पूर्वाहन को अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष में पुनः बैठक आहूत करने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि बैठक जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन की अगुआई में होगी।संबंधित मामले की सूचना श्रम अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, सहायक श्रमायुक्त (केन्द्रीय) एवं महाप्रबंधक (खान), गुआ अयस्क खान, गुआ, पश्चिमी सिंहभूम को भी प्रेषित की गई।
आवेदन पत्र में वर्णित तथ्यों के आलोक में पुर्नबैठक की अपील की गई है।