सारंडा जंगल स्थित 10 वन ग्रामों को मिलेगा शीघ्र राज्सव गांव का दर्जा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सारंडा जंगल स्थित जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़नें वाले मनोहरपुर व नोवामुण्डी प्रखंड क्षेत्र के 10 वन ग्रामों को राज्सव गांव का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर सारंडा ग्राम विकास परिषद के बैनर तले ग्रामीणों द्वारा कई वर्षो से आंदोलन किया जा रहा था। इस क्रम में ग्रामीण मुख्यमंत्री, झामुमो के जिलाध्यक्ष आदि से मुलाकात किये थे।
अंत में ग्रामीणों नें जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु से मिल अपनी समस्या रखी। इसी मांग के आलोक में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें सरकार के समक्ष सदन में रखते हुए उन दस वन ग्रामों को राज्सव गांव का दर्जा देने की मांग की।
सवाल के जबाब पर सदन में विधायक सोनाराम सिंकु को सरकार के द्वारा जबाब दिया गया की मनोहरपुर प्रखण्ड के वन ग्राम थोलकोबाद, तिरिलपोसी, नयागांव, दीघा, बिटकिलसोय, बलिवा, कुमड़ी एवं नोवामुण्डी प्रखण्ड के करमपदा, नवागांव, भनगांव सारंडा जंगल में बसे है। सरकार के वन ग्राम सूची में इन गांवों का नाम शामिल है।
अतः जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के पत्रांक-23011/33/2010 एफआरए, दिनांक-08.11.2013 के आलोक में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए वनग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
सरकार के इस आदेश व विधायक सोनाराम सिंकु के बेहतर प्रयास से सारंडा के दसों वन ग्रामों के मुंडा व ग्रामीणों में भारी हर्ष है।
उक्त गांवों के ग्रामीण बीरबल गुडि़या, सांतियल भेंगरा, बिनोद होनहागा, आलोक तोपनो,अनिल तोपनो आदि ने कहा कि हम ग्रामीण विधायक सोनाराम सिंकु के आभारी हैं।
वह हमलोगों से किये वायदे को पूरा किया। हमें उम्मीद है कि सरकार अब जल्द दसों वन ग्रामों को राजस्व गांव का दर्जा देगी।