दुकान की छप्पर काटकर डेढ़ लाख रुपए नगद समेत हजारों के सामान की चोरी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:कोडरमा जिला स्थित तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप एक राशन की दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर दुकान के संचालक दिनेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे वह दुकान को बंद कर दुकान के पीछे स्थित अपने घर चले गए थे. शनिवार को दुकान खोलने पर उन्होंने दुकान के भीतर सामानों को बिखरा हुआ पाया और गल्ले का कैश भी बिखरा था. इसके बाद उन्होंने देखा कि दुकान के छप्पर को काटकर उनके दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने जब अपने गल्ले को चेक किया तो उसमें करीब डेढ़ लाख रुपए कैश गायब मिले. इसके अलावा 60 से 70 हज़ार के कीमती सामान भी चोरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि दुकान उनके दादा घनश्याम के नाम पर है. जुलाई महीने के अंत में बकायेदारों से कलेक्शन करके रुपए गल्ले में रखे गए थे और बारिश की वजह से इसे बड़े कारोबारी को भुगतान नहीं किया जा सका था. चोरी की घटना की सूचना पर तिलैया पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. दिनेश कुमार ने दुकान में चोरी को लेकर तिलैया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.