दुमका में क्रशर प्लांट में लूटपाट: पुलिस ने पांच अपराधियों को पकड़ा, हथियार और लूट का सामान बरामद*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखण्ड:* दुमका के गोपीकांदर थाना के एक क्रशर प्लांट में हुई मारपीट और लूटपाट की घटना मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में करमलाल मुर्मू, भुनेवर हांसदा, निकेश कुमार सोरेन, सोनाराम हेम्ब्रम और फूलचंद हासदा शामिल हैं, जो गिरिडीह के हैं। पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा, दो गोलियां, तीन बाइक, मजदूरों से लूटे गए मोबाइल फोन और 27,550 रुपये कैश बरामद किए हैं। बता दें कि 2 अगस्त को गोपीकांदर थाना क्षेत्र के लखीबाद स्थित शिव शंकर इंटरप्राइजेज क्रशर प्लांट में हथियारों से लैस 10-12 अपराधियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और 1,24,000 रुपये के साथ-साथ मजदूरों के मोबाइल फोन लूटकर चलते बने थे। इसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की।
मामला दर्ज किए जाने के बाद दुमका एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने करमलाल मुर्मू को घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, एक गोली, लूटे गए 5,000 रुपये और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया। करमलाल की निशानदेही पर अन्य चार अपराधियों को नमोडीह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय से पकड़ा गया। इन चार आरोपियों के पास लूटे गए 27,550 रुपये, लूट के चार मोबाइल फोन और बाइक भी बरामद की गई। पुलिस अब अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।