कावरियों का एक जत्था नोवामुंडी प्रस्थान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा के कावरियों का एक जत्था वर्षों से लगातार नोवामुंडी मुर्गमहादेव जलाभिषेक के लिए जाते रहे है।4 अगस्त को स्थानीय गुवा शिव मंदिर के प्रांगण से वे रवाना हुए ।
जिसमें महिला, पुरुष, युवक, युवतियां, और बच्चे शामिल है।
कांवरियों ने बताया कि वे पैदल यात्रा के बाद नोवामुंडी पहुंच रहे हैं और जलाभिषेक करेंगे।
जत्थे के सबसे पुराने कांवरिय गुवा न्यू कॉलोनी की लक्ष्मी बड़ाईक ने कहा कि भोले बाबा की कृपा से उन्हें हर वर्ष नोवामुंडी जाकर जलाभिषेक करने का अवसर मिला है।
अब सड़कों की स्थिति बेहतर हो गई है, जिससे यात्रा सुगम हो गई है ।
जत्थे ने बाबा भोले के गीत प्रस्तुत कर सभी कांवरियों का हौसला बढ़ाया।