मूसलाधार बारिश से कुजरा जाने वाली मुख्य सड़क पर बना पुल क्षतिग्रस्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:, लोहरदगा जिला स्थित किस्को के होंदगा होते हुए सदर प्रखंड के कुजरा जाने वाली मुख्य सड़क में स्थित कुजरा पुल शंख नदी को जोड़ती है उक्त पुल का पीलर धंस गया है!
बीते रात्रि मूसलाधार बारिश होने के कारण और बालू उठाव के कारण पुल का पिलर धंस जाने से दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय सहित अन्य जगह जाने के लिए रास्ता पूरा लॉक हो गया है
इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पुल के ऊपर लाल पट्टी लगाकर लोगों को पुल पार नहीं करने को कहा गया है कोई भी सज्जन उस रास्ते से ना जाएं।