Crime

उग्रवादी अंडा चाउमीन बेचते पकड़ाया 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखण्ड:लोहरदगा में प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी को सहयोग करने वाले एक उग्रवादी को सेन्हा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक का नाम सुनील उरांव है. थाना प्रभारी अजीत कुमार के मुताबिक पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य से पचास हजार नगद राशि एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया है.

बताया कि एसपी हारिस बिन जमां को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई किया गया एवं नक्सलियों को सहयोग करने वाला पेशे से अंडा चाउमिन दुकान संचालक युवक सुनील उरांव को थाना क्षेत्र अंतर्गत अलौदी गांव से गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के ल अलौदी गांव में अंडा चाउमीन दुकान संचालक के पास लेवी का पैसा एवं मोबाइल पहुंचने की सूचना का सत्यापन किया गया एवं कार्रवाई की गई.

पकड़े गए युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अलौदी निवासी बौड़ा उरांव का पुत्र सुनील उरांव बताया है.

पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य फिरोज अंसारी द्वारा सरना बाउंड्री घेराव कार्य में संवेदक लक्ष्मण भगत से

एक लाख पचास हजार नगद एवं एक ओप्पो मोबाइल का मांग किया गया था.

 

 

युवक के मुताबिक इससे पूर्व में भी जेजेएमपी संगठन के सक्रिय सदस्य फिरोज द्वारा व्हाट्सएप्प कॉलिंग के माध्यम से गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दिया गया था.

Related Posts