Crime

अरगड्डा नईसराय मुख्य मार्ग पर अवैध बालू ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की मौत*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड:रामगढ के अरगड्डा नईसराय मुख्य मार्ग बुधबाजार के पास रोड अवैध बालू लेकर आ रहा ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें चालक की मौत मौके पर ट्रैक्टर से ही दबकर हो गई।

जानकारी के अनुसार हेसला इंदिरा कॉलोनी निवासी रोहित बेदिया पिता रमेश बेदिया उम्र 18 वर्ष जो गिद्दी से अवैध बालू का ट्रैक्टर लेकर आ रहा था जीएम ऑफिस बुधबाजार के पास काफी तेज गति से यह पलट गया जिससे मौके पर ही रोहित बेदिया की मौत हो गई।

गाड़ी में ट्रैक्टर में अवैध बालु लोड था गिद्दी थाना और रामगढ थाना मौके पर पहुंची है इस मौके पर गिद्दी थाना के सुनील कुमार महतो ने बताया कि यह हमारे क्षेत्र में नहीं आता यह रामगढ़ क्षेत्र का मामला है।

और डाडी सीओ कमल कांत वर्मा भी मौके पर पहुंच गई है लोगों को समझने की कोशिश की जा रही है

ग्रामीण मुआजे की मांग कर रहे हैं और रोड को पूरी तरह से जाम कर दिए हैं

यह घटना लगभग दोपहर में 3:00 बजे की हुई है अभी तक रोड को जाम रखा गया है।

Related Posts