Crime

होटल मेंअमलगम कंपनी के अधिकारी का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद, जांच शुरू

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल क्रूज के कमरे से कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी के अधिकारी समूर्ति रंजन दास का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया। समूर्ति रंजन दास 4 अगस्त से होटल क्रूज के कमरा नंबर 315 में ठहरे हुए थे। सोमवार की रात खाना खाने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए थे। मंगलवार सुबह उनका शव बेड पर पड़ा हुआ मिला।

समूर्ति रंजन दास ओडिशा के खुरदा रोड निवासी थे। पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह जब वे कमरे से बाहर नहीं आए, तो होटल प्रबंधन ने उन्हें बार-बार फोन किया।

फोन का जवाब न मिलने पर होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खोला और उन्हें बेसुध पाया। इसके बाद, उन्हें तुरंत टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों की लिखित शिकायत के बाद मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सके।

Related Posts