न्यू कॉलोनी गुआ में सावन उत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया, हरे परिधान व गीतों में झूमते महिलाएं, मधु श्रावणी पूजोत्सव में शामिल दिखी सावन मास का पूरा महीना भगवन शिव को समर्पित होता है— संगीता पाण्डेय

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित न्यू कॉलोनी गुआ में सावन उत्सव कार्यक्रम काफी धूमधाम के साथ मनाया गया ।आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मधु श्रावणी पूजोत्सव कर की गई । कार्यक्रम के पूजोत्सव की शुरुआत ममता ठाकुर ने सानिध्य में श्रेया ठाकुर एवं रविशंकर शर्मा के द्वारा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला समिति की पाण्डेय ने कहा कि सावन मास का पूरा महीना भगवन शिव को समर्पित होता है. लेकिन सावन मास के सोमवार का विशेष महत्व होता है ।
यह महिलाओं के लिए त्योहार एवं उत्सव जैसा है । इसमें महिलाओं को भगवान शिव की पूजा पूरे श्रद्धा के साथ करनी चाहिए, मां पार्वती ने शिव की अराधना इसी माह कर भगवान शिव को प्राप्त की थी भगवान शिव की भक्ति के लिए सावन मास अत्यंत पावन माह है ।
महिलाओं ने गीतों की प्रस्तुति कर आनंद का प्रदर्शन करती मुद्रा में देखी गई ।
इस अवसर पर महिला समिति की प्रीति सुजाता आशा, सोनी झा, संगीता पाण्डेय व अन्य खास तौर से शामिल दिखी। कार्यक्रम के समायोजन मे स्वरूप ठाकुर का अग्रणी भूमिका रही ।