भिलाईपहाड़ी एनएच पर ट्रेलर की चपेट में आकर दो नगर पंचायत कर्मियों की मौत*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया नगर पंचायत के कर्मी तापस राय (40) और अमित बेरा (25) की गुरूवार देर रात जमशेदपुर के भिलाईपहाड़ी एनएच पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों कर्मी अपनी गाड़ी से जमशेदपुर किसी काम से गए थे
और रात में चाकुलिया लौटते समय ट्रेलर की चपेट में आ गए।
दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया।
इस दुर्घटना ने मृतकों के परिवारों में गहरा शोक फैला दिया है, और उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।