Regional

गुवा वन प्रक्षेत्र द्वारा बहदा गाँव मे विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में फलदार पौधा रोपण, दर्जनों उपहार बाँटे गए आदिवासियों के अधिकारों को बढ़ावा देने एवं उनकी सुरक्षा के लिए विश्व अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जाता है -रेंजर परमानन्द रजक 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: पश्चिम सिंहभूम जिला में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में गुवा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत बहदा ग्राम में गुवा रेंजर परमानन्द रजक एवं

छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुनी देवगम के सानिध्य में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर गुवा वन परिवार, इको विकास समिति बहदा, ग्रामीण मुंडा रोया सिदू एवं ग्रामीणों की गरिमामय उपस्थिति में सरना स्थल में पारंपरिक तरीकों से फलदार पौधा रोपण किया गया एवं वन विश्रामागार बरायबुरू में आवश्यक सामग्रियों का वितरण ग्रामीणों किया गया । उपहार स्वरूप विभिन्न प्रकार के सामग्री ग्रामीणों को मिलने पर उनके चेहरे खिल उठे ।

इस अवसर पर गुवा रेंजर परमानन्द रजक ने विश्व आदिवासी दिवस की महत्ता ग्रामीणों को बताई।

आदिवासियों के अधिकारों को बढ़ावा देने एवं उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जाता है।

यह जनजातीय पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए मनाया जाता है। उक्त मौके पर वन विभाग गुवा के सभी कर्मी बहदा गाँव के कार्यक्रम में शामिल दिखे।

कार्यक्रम का समायोजन वनरक्षी कमल महतो एवं छोटे लाल मिश्रा ने संयुक्त रूप से ग्रामीणो के साथ मिल कर की ।

Related Posts