Crime

तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत… 2 घायल सदर अस्पताल में इलाजरत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड:कोडरमा जिले के तिलैया डैम रोड में एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से बाजार से घर लौट रहे 3 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार लगभग 17 वर्षीय समीर अंसारी (पिता मो. सब्बीर), मुस्कान परवीन अन्य 5 लोगों के साथ बाजार से घर लौट रहे थे।इसी दौरान गांव का एक युवक काफी तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चलाते हुए सभी को अपनी चपेट में ले लिया।

जिसमें समीर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बीती रात 10 बजे की है। परिजन घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच में समीर अंसारी को मृत घोषित कर दिया।

जबकि मुस्कान परवीन के सिर में चोट लगी है और एक अन्य युवक का हाथ और पैर टूट गया है जिसका इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है।

बाइक से टक्कर मारने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।

टक्कर मारने वाला युवक भी गांव का ही है।

इधर गुरुवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Related Posts