Crime

बोकारो में अवैध शराब और लग्जरी गाड़ियों के साथ अपराधियों का नेटवर्क पकड़ा गया

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखण्ड:* बोकारो सिटी के डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने हनुमान नगर स्थित संजय सिंह के गोदाम में छापेमारी कर चार पेटी अवैध शराब के साथ एक सुजुकी अर्टिगा (गाड़ी संख्या JH05CH-8101) बरामद की। इसके अलावा, शराब को विभिन्न राज्यों और शहरों में पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो अन्य गाड़ियां, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक महिंद्रा थार, भी जब्त की गईं।

डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि संजय सिंह ने अवैध शराब के कारोबार से काफी संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने बताया कि इसी अवैध कारोबार के पैसे से संजय ने 6 से 7 लग्जरी गाड़ियां खरीदी हैं और ग्राम सातनपुर में एक आलीशान मकान बनाया है। रंजन ने यह भी बताया कि संगठित अपराध में शामिल अपराधियों के लिए ठहरने, खाने, और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है, जिससे आपराधिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है।

गिरफ्तार अभियुक्त वीरेंद्र प्रसाद उर्फ विरू, पिता स्वर्गीय बद्री प्रसाद, का स्थायी पता बिहार के छपरा जिले के ग्राम हुसेपुर गनोड़ा है।

छापेमारी दल में प्रमुख रूप से सुभाष चंद्र सिंह (थाना प्रभारी, सेक्टर 12), अनिल कच्छप (थाना प्रभारी, हरला), दिलीप टुडू (सेक्टर 12), और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

यह कार्रवाई बोकारो में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जो स्थानीय पुलिस की सक्रियता और समर्पण को दर्शाता है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।

Related Posts