Financial

चेक लेनदेन में राहत: अब कुछ घंटों में होगा चेक क्लियरिंग**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

**नई दिल्ली:** चेक के जरिए लेनदेन करने वालों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चेक क्लियरिंग प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने की घोषणा की है। वर्तमान में, चेक जमा करने के बाद राशि के बैंक खाते में आने में लगभग दो दिन का समय लगता है, लेकिन अब यह प्रक्रिया कुछ घंटों में ही पूरी हो जाएगी।

गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेक समाशोधन को बेहतर बनाने और ग्राहकों को तेजी से सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस) की मौजूदा प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव रखा गया है।

नई व्यवस्था के तहत मौजूदा बैच प्रोसेसिंग की जगह कारोबारी समय के दौरान निरंतर आधार पर समाशोधन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसका मतलब है कि चेक को स्कैन कर प्रस्तुत किया जाएगा और समाशोधन कुछ घंटों में ही पूरा हो जाएगा। इससे चेक समाशोधन का समय, जो अभी तक दो दिन (टी प्लस 1) का होता था, अब कुछ घंटों में सिमट जाएगा।

इसके अतिरिक्त, बैंकों को अपने ग्राहकों के क्रेडिट संबंधित जानकारी

 

हर पखवाड़े क्रेडिट सूचना कंपनियों को रिपोर्ट करने का भी प्रस्ताव रखा गया है, जो अभी महीने में एक बार दी जाती है।

Related Posts