Crime

टंडवा पिपरवार सीमाने पर टीएसपीसी नक्सलियों ने की गोलीबारी, कोयलांचल में हड़कंप

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड:चतरा जिले के टंडवा-पिपरवार थाना क्षेत्र में टीएसपीसी नक्सलियों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी। यह घटना सदाबह नदी के पास हुई, जहां नक्सलियों ने कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनियों को चेतावनी देते हुए एक हस्तलिखित पर्चा भी छोड़ा।

नक्सलियों ने छोड़ा हस्तलिखित पर्चा

 

घटना के बाद नक्सलियों ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर एक हस्तलिखित पर्चा छोड़ा। पर्चे में टंडवा-पिपरवार मुख्य पथ पर कोयला ट्रांसपोर्ट का कार्य कर रही कंपनी ओवर ट्रांसपोर्टरों को चेतावनी दी गई है।

उत्तरी दक्षिणी सीमांत जोदी सदस्य ने ली जिम्मेदारी

 

इस घटना की जिम्मेदारी उत्तरी दक्षिणी सीमांत जोनल सदस्य अभिषेक ने ली है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल जारी है।

कोयलांचल में मचा हड़कंप

 

नक्सलियों की इस गोलीबारी से कोयलांचल क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोगों में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Related Posts