Crime

तांत्रिक बनकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:कोडरमा जिले के सतगावां में तांत्रिक का वेश धारण कर जेवर उड़ाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सतगावां थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मरचोई निवासी पंकज सिंह ने तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जालसाजी कर घर से जेवर और पैसे की ठगी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में सतगावां थाना कांड संख्या 61/24 के तहत प्राथमिक अभियुक्त मोहम्मद शमशाद (उम्र 31 वर्ष) और मोहम्मद चुन्नू आलम (उम्र 44 वर्ष), दोनों बुंदेलखंड नवादा के तकियापर निवासी, को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, ये ठग तांत्रिक के वेश में फाइलेरिया बीमारी ठीक करने का झांसा देकर जेवर और पैसे ठगते थे।

आरोपियों ने नवादा शहर के आजाद नगर तकिया पर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहकर तांत्रिक का रूप धारण कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस ठगी में स्वर्ण व्यवसायी विक्की कुमार भी शामिल था,

जिस पर 15 लाख रुपये के सोने के जेवरात खरीदने का आरोप है।

छापामारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने किया, जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार पासवान, आरक्षी अशोक कुमार, आरक्षी पवन कुमार, चालक मोहम्मद शहवाज सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिस ने तांत्रिक बनकर ठगी करने वाले मामा-भांजे की जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच जारी है।

Related Posts