झारखण्ड: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मांगे आवेदन
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से प्रदेश कांग्रेस ने आवेदन मांगे हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के इच्छुक सभी नेताओं से आवेदन सहित विस्तृत जानकारी और बायोडाटा प्राप्त करें।
प्रवक्ता ने बताया कि सभी जिला अध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि वे 15 दिनों के भीतर इन आवेदनों की सूची प्रदेश कांग्रेस को जमा करें। कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक गंभीरता से तैयारी कर रही है।
सोनाल शांति ने आगे कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को प्रखंड अध्यक्षों को इस बात के लिए भी निर्देशित किया गया है कि वे जनता के हितों के संदर्भ में कांग्रेस के दृष्टिकोण से उन्हें पूरी तरह अवगत कराएं।
इसके साथ ही, महागठबंधन सरकार द्वारा झारखंड में किए गए जनहित के कल्याणकारी योजनाओं को भी जनता के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि भाजपा जनता को किसी भी तरह से भ्रमित न कर सके।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठे प्रचार से आम लोगों को सावधान रखने के लिए निरंतर संवाद स्थापित करते रहना आवश्यक है।