सीजीपीसी ने किया नामदा बस्ती गुरुद्वारा संगत का धन्यवाद ज्ञापन* *संगत के सहयोग से सीजीपीसी निष्पक्ष चुनाव कराने में सफल रही: भगवान सिंह*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में सीजीपीसी ने नामदा बस्ती गुरुद्वारा का चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का श्रेय वहाँ की संगत को देते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया। रविवार को सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और महासचिव अमरजीत सिंह ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि सीजीपीसी ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावी कराने का बीड़ा उठाया था जिसमे वाहेगुरु जी के आशीर्वाद और संगत के सकारात्मक व्यवहार से सीजीपीसी सफल हुई है।
कमिटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने भी संगत को श्रेय देते हुए कहा कि जो विरोधी बारीडीह गुरुद्वारा चुनाव को लेकर सीजीपीसी पर उँगलियाँ उठा रहे थे,
नामदा बस्ती गुरुद्वारा चुनाव के बाद शब्दविहीन हो गये हैं। वहीं नामदा बस्ती गुरुद्वारा के नवनियुक्त प्रधान दलजीत सिंह
और प्रत्याशी अवतार सिंह ने संयुक्त रूप से वीडियो
जारी कर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सरदार भगवान सिंह की अगुवाई वाली सीजीपीसी का धन्यवाद किया है।