*जमशेदपुर में शहीद खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि, देवेंद्र सिंह ने दिया प्रेरणादायक संदेश*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मांनगो खुदीराम बोस चौक पर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर फूलों की माला चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर बल दिया।
देवेंद्र सिंह ने कहा कि देश की आजादी महान सपूतों के बलिदान से मिली है और भारत को मजबूत करने की जिम्मेदारी पूरे भारतवासियों की है। उन्होंने बताया कि भारत में कुछ विघटनकारी तत्व हैं जो देश की अखंडता के लिए चुनौती पैदा कर रहे हैं,
और ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने सभी से अपील की कि वे देश की एकता और अखंडता के लिए सतर्क रहें और इसके लिए प्रयासरत रहें।
सभी उपस्थित लोगों ने शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी।