Crime

मेदिनीनगर (पलामू): उत्पाद विभाग की छापेमारी में 14,000 किलोग्राम जावा महुआ और 520 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड:पलामू के हरिहरगंज इलाके में रविवार को उत्पाद विभाग द्वारा की गई बड़ी छापेमारी में 14,000 किलोग्राम जावा महुआ और 520 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की गई। यह कार्रवाई उपायुक्त के निर्देश पर सशस्त्र बल और पथरा पिकेट के सहयोग से हरिहरगंज थाना अंतर्गत भाँवर और मंगरदहा ग्राम में संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर की गई।

छापेमारी के दौरान अवैध शराब भट्टी, जावा महुआ, और अन्य उपकरणों को विनष्ट कर दिया गया।

 

इसके साथ ही, अवैध शराब निर्माण में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में अवर निरीक्षक अमित कुमार सिंह, पथरा पिकेट प्रभारी, और सशस्त्र गृह रक्षक बल के सदस्य शामिल थे।

इस छापेमारी का उद्देश्य जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगाना था,

जिससे क्षेत्र में कानून और व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।

Related Posts