ऑपरेशन “उपलब्ध” के तहत रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबारी को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: रांची मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन “उपलब्ध” के तहत रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर 10 अगस्त 2024 को आरपीएफ पोस्ट रांची के निरीक्षक दिगंजय शर्मा के नेतृत्व में की गई। इस अभियान में अपराध शाखा रांची और लोकल पुलिस सुखदेव नगर की भी सहायता ली गई।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम चंद्रमौली मिश्रा है, जो विद्या नगर, सुखदेव नगर, रांची में रहता है। उसके घर पर रेड और सर्च ऑपरेशन के दौरान 16 रेलवे ई-टिकट मिले, जिनकी कुल कीमत 49,200 रुपये थी। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए अपनी व्यक्तिगत आईडी से टिकट बनाकर ग्राहकों को बेचता था।
आरपीएफ द्वारा की गई इस कार्रवाई में चंद्रमौली मिश्रा को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया। उसे 11 अगस्त 2024 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन का उद्देश्य रेलवे टिकटों के अवैध व्यापार को समाप्त करना और यात्रियों को सुरक्षित और पारदर्शी टिकटिंग प्रणाली प्रदान करना है।
आरपीएफ की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।