Crime

टीएसपीसी के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ़्तार 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड : रांची जिला स्थित मैकलुस्कीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य बद्रीनाथ गंझू को गिरफतार किया है। रात्रि करीब साढ़े बारह बजे मैकलुस्कीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिला की मैकलुस्कीगंज थाना कांड सं0 43/22 का वारंटी बद्रीनाथ गंझू खिलावन धौड़ा अपने घर में आया हुआ है तथा किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए एक टीम गठित कर बद्रीनाथ गंझू के घर जाकर घेराबन्दी कर छापामारी की गई।

उंसके बाद उसे गिरफतार किया गया। पुलिस के अनुसार बद्रीनाथ टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य हैं। प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के एरिया कमाडर सुरज लोहरा उर्फ बलबन्त जी दस्ता के अपराधिक क्षेत्र पिपरवार, टंडवा, खलारी, मैकलुस्कीगंज क्षेत्र में सक्रिय कई अपराधिक घटना को अंजाम दे चुके है।

वर्तमान में बलवन्त जी के चतरा जेल जाने के बाद ये कई मामलों में वांछित था। वारंटी बद्रीनाथ गंझू पूर्व में वर्ष 2017 में खलारी थाना से उग्रवादी केस में जेल जा चुका है। पुलिस ने बद्रीनाथ को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।

गिरफतार अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है। इस पर खलारी एव मैकलुस्कीगंज थाना में कई मामला दर्ज है।

छपेमारी टीम में थाना प्रभारी गोविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार साव, पुअनि राकेश कुमार,

पुअनि अजित कुमार वर्मा, हवलदार गगनदेव राम, आरक्षी सुशील मेडार्ड बेक आदि शामिल थे।

Related Posts