*श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस संगीत प्रतियोगिता संपन्न, अग्नि हाउस ने मारी बाजी*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 से 8 के छात्र-छात्राओं के बीच इंटर हाउस संगीत प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुतियों ने विद्यालय का वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
प्रतियोगिता में जज के रूप में श्रीनाथ बीएड कॉलेज की प्राचार्य बीना महतो और श्रीनाथ विश्वविद्यालय के प्राचार्य ओमनिस दास मौजूद थे। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों को ध्यानपूर्वक सुना और अपने परखी नजरों से उनका मूल्यांकन किया। बच्चों ने अपने मनमोहक अंदाज और उत्साहवर्धक देशभक्ति गीतों के माध्यम से सभी का दिल जीत लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की कला को निखारने और संवारने में विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने यह भी बताया कि श्रीनाथ पब्लिक स्कूल सहगामी शिक्षण के जरिए बच्चों की प्रतिभा को उभारने का कार्य करता है, जिससे वे अपने जीवन में सफल हो सकें।
प्रतियोगिता में अग्नि हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वरुण हाउस ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता ने न केवल बच्चों की संगीत प्रतिभा को निखारा, बल्कि उनमें देशभक्ति की भावना भी प्रबल की।