*जमशेदपुर: 70 लाख के गबन और फेक आईडी के जरिए बदनाम करने के आरोप में दया हॉस्पिटल के पूर्व कर्मचारी शाहिद अनवर गिरफ्तार*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में स्थित दया हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के पूर्व कर्मचारी शाहिद अनवर को बुधवार सुबह जमशेदपुर साइबर थाना की पुलिस ने मानगो के 15 नंबर नेचर पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। शाहिद पर अस्पताल में 70 लाख रुपये का गबन करने और फेक आईडी बनाकर अस्पताल के मालिक मुमताज अहमद को बदनाम करने के गंभीर आरोप हैं।
शाहिद अनवर, जो पहले दया हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में काम करता था, पर आरोप है कि उसने अस्पताल के खातों से 70 लाख रुपये का गबन किया। गबन के इस मामले में उसे अस्पताल से बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्तगी के बाद, शाहिद ने आयशा खान के नाम से एक फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और उसमें अस्पताल के संचालक मुमताज अहमद के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने शुरू कर दिए। इसके जरिए वह मुमताज की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा था।
मुमताज अहमद ने इस संबंध में जमशेदपुर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद साइबर थाना की टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि आयशा खान के नाम से चलाया जा रहा फेक अकाउंट शाहिद अनवर के मोबाइल से संचालित हो रहा था।
इसके अलावा, शाहिद ने दया हॉस्पिटल के नाम से भी एक फेक अकाउंट बनाकर अस्पताल के गोपनीय दस्तावेजों को वायरल किया।
इन सब आरोपों के चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहिद को गिरफ्तार किया और उसे मानगो थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही है। उधर, अस्पताल के संचालक मुमताज अहमद ने बताया कि शाहिद ने न केवल उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की बल्कि अस्पताल की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाया। इससे परेशान होकर उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।