बिहार के युवक की ईरान में हत्या, अपराधियों ने नौकरी का झांसा देकर किया अपहरण**
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार : भोजपुर जिले के युवक गौरव कुमार साह की हत्या ईरान में कर दी गई है। गौरव को नौकरी का झांसा देकर फरवरी में मुंबई लाया गया, जहां से उसे यूएई और फिर ईरान भेज दिया गया। वहां पहुंचने के बाद उसे बंधक बना लिया गया और अपराधियों ने उससे दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।
जब गौरव पैसे नहीं दे सका, तो उसकी निर्मम हत्या कर दी गई और शव को बलूचिस्तान की पहाड़ियों में फेंक दिया गया।
गौरव का चेहरा पहचानने योग्य नहीं था, लेकिन उसकी पहचान पासपोर्ट के जरिए हुई। वह भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड के सुखरौली गांव का निवासी था।
इस घटना ने न केवल उसके परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं,
जबकि परिवार के सदस्यों ने न्याय की मांग की है।