Regional

क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: पश्चिम सिंहभूम जिला में बड़े ही उल्लास के साथ क्रांतिकारी इस्पात इस्पात मजदूर संघ कार्यालय परिसर में मुख्य अतिथि ज्ञान रंजन खटुवा की अध्यक्षता में 78 वीं स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आस पास के लोगों के अलावा क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस पर बढ़ चढ़ कर सम्मिलित हुए। क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर बीएसएल सेल गुआ ओर माइंस माइनिंग विभाग के ज्ञान रंजन खटुवा मीनिंग फोरमेन उपस्थित थे।

उन्हें प्रबंधन ने जूनियर ऑफिसर बनाया है। नव प्रोन्नत जूनियर अधिकारी ज्ञान रंजन खटुवा को क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है। प्रबंधन ने उन्हें प्रमोट किया है और सम्मान दिया है, जिसका फायदा प्रबंधन को होगा और ज्ञान रंजन खटुवा पूरी जिम्मेदारी के साथ बढ़-चढ़कर काम करेंगे।

क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पत्र ने कहा कि ज्ञान रंजन को किरीबुरू मेघाहातुबुरु खदान में स्थानांतरण किया गया है। उन्हें सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महासचिव लाल बाबू गोस्वामी, सह सचिव राकेश सुंडी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा, अमरनाथ झा, वीरू साहू,

बसंत दास, मंगल दास, राजेश पात्रा, फाथू माझी के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे।

Related Posts