Regional

_स्वतंत्रता दिवस पर CRPF को मिले सबसे अधिक 52 वीरता पदक, गृह मंत्रालय ने पुरस्कार विजेताओं के नाम का किया एलान_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सबसे अधिक 52 पुलिस वीरता पदक मिले हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की।

जम्मू-कश्मीर में कार्रवाई के लिए मिले 25 पदक

 

सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुल पदकों में से 25 पदक जम्मू-कश्मीर में अभियान के दौरान कार्रवाई के लिए दिए गए हैं, जबकि 27 पदक वाम उग्रवाद प्रभावित राज्यों में माओवादी रोधी अभियानों के लिए दिए गए हैं।

इन्हें मिला पुरस्कार

 

पुरस्कार पाने वालों में उपनिरीक्षक रौशन कुमार भी शामिल हैं, जिन्हें फरवरी 2019 में बिहार में माओवादियों के खिलाफ उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए मरणोपरांत वीरता पदक दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि सहायक कमांडेंट तेजा राम चौधरी को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अलग-अलग अभियानों में साहस दिखाने के लिए इस बार दो वीरता पदकों से सम्मानित किया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिला 31 वीरता पदक

 

सीआरपीएफ के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्थान है,

जिसे 31 वीरता पदक मिले हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारियों को 17-17 पदक मिले हैं।

p

Related Posts