विकास सिंह ने पश्चिम विधानसभा के आठ स्थानों में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को दिया सलामी ….. स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाते हुए लोगों के बीच किया डस्टबिन का वितरण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा नेता विकास सिंह ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के आठ स्थान में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया ।
आदिवासी जन कल्याण उच्च विद्यालय, हिल व्यू कॉलोनी ,डिमना चौक, पारस नगर, चेक पोस्ट, लक्ष्मी मेमोरियल स्कूल, गोकुल नगर, हरिजन बस्ती में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी देकर उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई
और शुभकामनाएं प्रेषित कर एक कदम स्वच्छता की और मिशन को आगे बढ़ते हुए उपस्थित लोगों के बीच डस्टबिन वितरण कर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।
लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि भारत की सीमाओं की सुरक्षा इतनी मजबूत हो गई है कि कोई परिंदा पर भी नहीं मार सकता लेकिन आंतरिक सुरक्षा को नशा खुरानी गैंग धीरे-धीरे खोखला करता जा रहा है
इसलिए हमें एकजुट होकर समाज में बढ़ रहे नशा खुरानी गैंग का सफाया कर नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना है ।
झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह,समेश्वर मुर्मू, कैलाश बिरुआ, सुबोध प्रसाद, हेमंत सिंह, रामायण सिंह, बाला प्रसाद, रोहित कुमार, कुंदन कुमार, शिवकुमार प्रसाद, प्रभात सिंह, संजय मुखी ,छोटे लाल मुखी, जॉनी मुखी , बप्पी गोराई पोरेश मुखी, प्रवीण सिंह, राम सिंह कुशवाहा, अरविंद तिवारी ,सहित सैकड़ो उपस्थित थें।