Regional

जमशेदपुर में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के कानू भट्ट दुर्गा पूजा मैदान प्रांगण में 15 अगस्त 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काली पूजा समिति द्वारा एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सिद्धघोड़ा थाना के पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया और राष्ट्रध्वज फहराया।

अपने संबोधन में थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने लिखा है और यह हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की रक्षा करता है।

उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे संविधान को एक बार अवश्य पढ़ें ताकि वे अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हो सकें और देश के विकास में सक्रिय योगदान दे सकें।

समारोह के दौरान बच्चों के बीच मिठाइयाँ बांटी गईं। कार्यक्रम का संचालन दुर्गा एवं काली पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रवि भुइयां ने किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में कानूभट्ट के मुखिया नंद की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Posts