Crime

कोलकाता के वीभत्स हत्याकांड पर आईएमए का कड़ा रुख, देशव्यापी हड़ताल का एलान**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुए वीभत्स हत्याकांड के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने शनिवार, 17 अगस्त से 24 घंटे की हड़ताल का एलान किया है। इससे पहले, कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में रेजीडेंट डॉक्टर्स के संघ (फोर्डा) ने भी हड़ताल की घोषणा की थी।

आईएमए ने जानकारी दी कि यह हड़ताल 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। हालांकि, इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, आपातकालीन विभागों में कर्मचारी मौजूद रहेंगे, लेकिन नियमित ओपीडी और वैकल्पिक सर्जरी की सेवाएं बंद रहेंगी।

आईएमए ने अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने और सरकार से सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करने की मांग की है। साथ ही, बीती रात मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसा

और तोड़फोड़ के विरोध में आईएमए प्रदर्शन भी करेगा।

इस हड़ताल का उद्देश्य डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य सेवाओं को सुरक्षित बनाने की दिशा में सरकार पर दबाव बनाना है।

Related Posts