कपाली ओपी क्षेत्र में दो समुदायों के युवकों के बीच मारपीट, इलाके में तनाव**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र के ब्रह्मानंद अस्पताल के पास गुरुवार शाम दो समुदायों के युवकों के बीच हुई मारपीट से इलाके में तनाव फैल गया। इस घटना में खास समुदाय के चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, आजादनगर थाना अंतर्गत चेपा पुल के पास युवकों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी विवाद के चलते शाम को ब्रह्मानंद अस्पताल के गेट के पास चाय पीने गए
युवकों पर दूसरे गुट के करीब 20-25 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने नाम पूछकर पिटाई शुरू की और आस-पास की दुकानों में भी तोड़फोड़ मचाई।
घायल युवक मोहम्मद अरमान ने बताया कि वे रोज की तरह चाय पीने गए थे, तभी अचानक से उन पर हमला कर दिया गया। अरमान के अनुसार, हमलावरों ने उनके नाम पूछकर उन पर हमला किया और इस दौरान काफी हंगामा हुआ।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और अब दोषियों की पहचान की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस प्रशासन इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सतर्क है और मामले की जांच जारी है।