बरडीह गांव में धारदार हथियार से हत्या, शव की पहचान नहीं हो पाई, नक्सलियों पर संदेह**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड की कराईकेला थाना क्षेत्र के बरडीह गांव के पास बालपोसटांड़ में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव को सड़क पर पड़े देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
शव पर धारदार हथियार से गला रेतने के निशान पाए गए हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया।
पुलिस अब व्यक्ति की पहचान के लिए बरडीह और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना के पीछे नक्सलियों पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं।