National

केंद्र सरकार ने कोलकाता रेप-मर्डर केस में डॉक्टरों की मांगें मानीं

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली: कोलकाता रेप मर्डर केस के विरोध में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की मांग केंद्र सरकार ने मान ली है। सरकार ने कहा है कि वह सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर समिति बनाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। सरकार ने सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से ड्यूटी पर जाने की अपील की है। FORDA ने कहा कि प्रतिनिधियों से बात करने के बाद फैसला लेंगे।

कोलकाता केस को लेकर देशभर में आक्रोश

 

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में घटी इस घटना ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है। पीड़िता को इंसाफ दिलाने की जद्दोजहद जारी है। देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं।

सीबीआई जांच तेज

 

मामले की जांच सीबीआई कर रही है। पहले यह जांच कोलकाता पुलिस कर रही थी लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।

सीबीआई ने अब तक इस घटना से जुड़े 10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

Related Posts