Regional

टाटानगर से जयनगर के लिए विद्यापति एक्सप्रेस का उद्घाटन

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर, टाटानगर से जयनगर के लिए बहुप्रतीक्षित एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन शुक्रवार की शाम को किया गया। इस विशेष अवसर पर सांसद विद्युतवरण महतो, विधायक सरयू राय और डीआरएम अरुण जे राठौर ने शाम 6:50 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मिथिलांचलवासियों की खुशी

 

ट्रेन के उद्घाटन के साथ ही मिथिलांचल के निवासियों की एक लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई। इस मौके पर मिथिलांचल के लोग टाटानगर स्टेशन पर सुबह से ही जुटने लगे थे। कार्यक्रम के दौरान, सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा, “हम टाटा से जयनगर के लिए ट्रेन शुरू करने के लिए काफी समय से प्रयासरत थे।”

ट्रेन का नामकरण

 

ट्रेन का नाम “विद्यापति एक्सप्रेस” रखने के लिए रेल मंत्रालय को पत्र लिखा जाएगा। इस नामकरण से मिथिलांचल की सांस्कृतिक धरोहर को भी मान्यता मिलेगी।

समारोह की रौनक

 

उद्घाटन समारोह में मिथिलावासी पारंपरिक पाग पहनकर पहुंचे थे। टाटानगर स्टेशन पर मुख्य अतिथि सांसद विद्युतवरण महतो और विधायक सरयू राय को पाग और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन को फूलों और बैलून से सजाया गया था, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया। ट्रेन के इंजन पर चढ़कर सेल्फी लेने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मची रही, जो इस आयोजन की खुशी को और बढ़ा रही थी।

इस उद्घाटन ने न केवल यात्रा की सुविधा बढ़ाई है, बल्कि मिथिलांचल के लोगों के लिए एक नई उम्मीद और खुशी का संचार किया है।

Related Posts