Politics

चंपाई सोरेन की नाराजगी पर बोले CM हेमंत- कहां कौन नाराज है, चंपाई दा ने तो हमको कुछ नहीं बताया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन की नाराजगी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकुड़ में पत्रकारों से बात करते हुए हेमंत ने कहा कि कहां कौन नाराज है, चंपाई दा ने तो हमको कुछ नहीं बताया।

पत्रकारों ने उनसे पूछा कि चंपाई दा नाराज लग रहे हैं सर। इसपर हेमंत सोरेन ने कहा कि कहां कौन बोला नाराज है।

हमको तो नहीं बताया उन्होंने। अजीब हालत है।

तुमलोग अपने से। हेमंत कहना चाहते थे कि चंपाई सोरेन की नाराजगी मीडिया की उपज है और ऐसी कोई बात नहीं है। गौरतलब है कि चंपाई सोरेन ने रविवार को एक मार्मिक पत्र लिखकर अपनी पीड़ा जाहिर की है।

Related Posts