कपाली निवासी अधिवक्ता अब्दुल अजीज का निधन, जमशेदपुर न्यायालय में शोक की लहर**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:सरायकेला खरसावां जिला निवासी और जमशेदपुर के प्रसिद्ध अधिवक्ता अब्दुल अजीज (62) का 17 अगस्त की सुबह 4:30 बजे उनके निवास पर आकस्मिक निधन हो गया। वे पिछले कई वर्षों से डायबिटीज और ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे। अब्दुल अजीज जमशेदपुर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति अब्दुल कादीर के पुत्र थे, जिनके नाम से साकची बाजार में कादीर मार्केट प्रसिद्ध है।
अधिवक्ता अब्दुल अजीज के निधन से जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में शोक की लहर दौड़ गई। न्यायालय के अधिवक्ताओं ने सोमवार को दूसरी पाली में न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखते हुए शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
अब्दुल अजीज अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं।
उनकी बेटी का निकाह हो चुका है और उनका बेटा कहीं कार्यरत है। अधिवक्ता अब्दुल अजीज के निधन से कानूनी समुदाय के साथ-साथ उनके जानने वालों में भी गहरा शोक व्याप्त है।