Crime

पूर्वी सिंहभूम: मारपीट के बाद कुएं में फेंकी गई महिला की मौत**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड:पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र के मेजोगोड़ा गांव में एक दुखद घटना में 35 वर्षीय पद्मिनी सरदार की हत्या कर दी गई। आरोप है कि गांव के ही राजेश सरदार ने पद्मिनी सरदार के साथ मारपीट की और उसे एक कुएं में फेंक दिया। कुएं की दीवार से सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण पद्मिनी सरदार की डूबने से मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कोवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है।

 

पद्मिनी के पति धनपति सरदार ने राजेश सरदार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने शिकायत में कहा कि उनकी पत्नी के साथ अचानक मारपीट की गई और फिर उसे कुएं में फेंक दिया गया।

थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है और मामले की जांच की जा रही है।

Related Posts