Crime

पूर्वी सिंहभूम में पुलिस ने पशु तस्करी का प्रयास नाकाम किया, तस्कर फरार**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड:पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित कोवाली थाना क्षेत्र में पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि पोटका, कोवाली, हाता, हल्दीपोखर और आसपास के क्षेत्रों से कुछ पशु तस्कर ओडिशा से आकर सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं को रात के अंधेरे में वाहन पर लादकर तस्करी कर रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी अभियान तेज कर दिया।

इसी क्रम में, पुलिस ने कोवाली में एक तेज रफ्तार बोलेरो कार को रोकने का प्रयास किया। कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस दल ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार की गति और बढ़ा दी। पुलिस ने तुरंत बोलेरो का पीछा किया और ओडिशा के बहलदा इलाके में कार को रोकने में सफलता पाई। हालांकि, तस्कर बोलेरो कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।

जब पुलिस ने बोलेरो की जांच की, तो उसके पीछे एक बछड़ा लदा हुआ पाया गया। पुलिस ने बछड़े और बोलेरो को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ पशु चोरी और हत्या के उद्देश्य से तस्करी का मामला दर्ज किया गया है, और फरार तस्करों की तलाश जारी है।

Related Posts