जायका रिसोर्ट में पुरुलिया पश्चिम बंगाल और बोकारो झारखंड की पुलिस की हुईं संयुक्त बैठक
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:- झारखंड विधान सभा चुनाव को लेकर रविवार को पश्चिम बंगाल सीमा में स्थित जायका रिसोर्ट में पुरुलिया पश्चिम बंगाल और बोकारो झारखंड की पुलिस की संयुक्त बैठक की गई। बैठक में दोनो पुलिस चुनाव को शांति पुर्ण एवं स्वच्छ तथा भयमुक्त संपन्न कराने के लिए एक दुसरे को सहायता करने में मदद करेंगे। मालुम हो की झारखंड चुनाव आयुक्त के आदेशानुसार यह आदेश निर्गत किया गया है कि राज्य स्तरीय सीमा से किसी भी प्रकार का वस्तु या अन्य घातक सामान कोई लेकर चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से सीमा में प्रवेश ना कर सके ।
इसके लिए बंगाल और झारखंड पुलिस को तत्परता से नियम को पालन करने के साथ साथ भयमुक्त और स्वच्छ चुनाव संपन्न कराये । एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह ने एक प्रश्न क जवाव में कहा की क्षेत्र में पूर्व से जितने भी वारंटी चिन्हित है उन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने का निर्णय सरकार व प्रशासन द्वारा लिया गया है ताकी चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न हो सकें।
विशेष निगरानी के लिए सीमा में लगाए गए सभी चेकनाको पर सीसीटीवी कैमरा लगाने जाने पर विचार चल रहा हैं।
बैठक में पुरुलिया पश्चिम बंगाल के झालदा से एसडीपीओ गौरव घोष रघुनाथपुर एसडीपीओ रोहेद शेख चास सदर एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह चंदनकियारी इंस्पेक्टर खुर्शिद आलम चास मुफ्फसिल इंस्पेक्टर मोहम्मद आजाद खां के अलावे काफी संख्या में कनिय पदाधिकारी उपस्थित थे।