Crime

दहेज को लेकर ससुराल वालों ने बहु की कर दी हत्या

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:चतरा सदर थाना क्षेत्र के रमटुंडा गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। हालांकि ससुराल वालों के द्वारा इस हत्या को विषपान का नाम देकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। परंतु मृतका रीता कुमारी के शरीर पर देखे गए अनेक चोट हत्या की ओर इशारा कर रही है।

मृतका के भाई ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व हमलोगों ने अपनी बहन की शादी हिन्दू रीति रिवाज से धूम धाम से किया था। परंतु शादी के बाद से ही उसे दहेज को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। इसी दौरान रक्षा बंधन की रात उसके देवर नंनद आदि ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

वहीं मृतका की बेटी ने भी बताया कि मेरी माँ के साथ चाचा हमेशा मारपीट किया करते थे।

हम लोग छुड़ाने जाते थे तो हमसब को भी मारते थे। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेते हुवे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है।

Related Posts