Politics

हेमंत सरकार का जाना तय: भाजपा*   *शहर में युवा मोर्चा के नेतृत्व में मसाल जुलूस निकालकर युवाओं ने भरी हुंकार* *हेमंत सरकार 5 लाख नौकरी या बेरोजगारी भत्ता देने के झूठे वादे के खिलाफ युवा आक्रोशित हैं – जेबी तुबिद*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले, 23 तारीख युवा आक्रोश रैली को लेकर शहर भर में मसाल जुलूस निकाल कर हेमंत सरकार के प्रति आक्रोश प्रकट किया गया, जिला अध्यक्ष संजय पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुंवर गागराई, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, एवं गीता बालमुचू की उपस्थिति में, पोस्ट ऑफिस चौक से होकर सदर बाजार जैन मार्केट चौक एवं कोर्ट रोड होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तक हाथों में मसाला लेकर और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, रैली निकाली गई, प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद ने कहां की

हेमंत सरकार को चुनाव पूर्व किए गए वादे युवाओं को 500000 नौकरी प्रत्येक वर्ष या 5000 से ₹7000 भत्ता नहीं देने और युवाओं से वादा खिलाफी के विरोध में, 23 अगस्त 2024 मोराबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का घेराव किया जाएगा, युवाओं से धोखाधड़ी करने वाले सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है,

प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुवंर गागराई ने कहां कि हेमंत सोरेन 15 अगस्त को बोलते हैं कि 35000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा जो कि उनका खुद का वादा को झूठलाता है,

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तियु कहा कि, 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली कार्यक्रम रांची में पूरे पश्चिमी सिंहभूम से 2000 हजार करके प्रत्येक प्रखंड से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक हेमंत सरकार को घेरने रांची पहुंचेंगे, और भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे,̤ आज के मशाल रैली कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला प्रभारी मनोज बाजपेई महतो, जिला उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा ,रामानुज प्रसाद शर्मा ,राकेश पोद्दार प्रताप कटियार ,जितेंद्र नाथ ओझा ,रितेश कुमार ,पिंटू, अजय मोहता ,दिलीप साव ,

मुकेश कुमार ,मुकेश जोगी, पवन शर्मा, विक्की शर्मा,̤ अंगद साव ,रंजन प्रसाद ,प्रसन्न बिरूवा ,जमादार हेस्सा ,कुंज बिहारी खनडाईत, अनिल दास ,मुकेश दास ,रोहित दास ,शंकर मुंदुईया ,सिकंदर सुंडी, जयकिशन विरूली ,तरुण सवैया ,अशोक तुम्बिल , डमरूधर बारिक ,̤राम अवतार राम रवि ,̤कामेश्वर विश्वकर्मा,̤ विकास बानरा ,̤भीम सेन तिरिया ,̤सुमित अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Related Posts