Regional

पलामू में मिला-जुला असर 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड:पलामू जिला स्थित हुसैनाबाद में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला रहा है। शहर में ज्याददातार दुकाने बंद और कुछ कुछ दुकाने खुली मिली, सड़को पर वाहन कम चलती दिखी, बतादे की SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर के मामले में प्रदर्शन दलित संघठनो का हो रहा है, जिसका समर्थन राजद, जेएमएम व बसपा पार्टी का है, हुसैनाबाद में जेएमएम, राजद, बसपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बंद के समर्थन में मुख्य बाजार में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया,

हालांकि भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के झंडा नही दिखा।, इस कार्यक्रम में जेएमएम के वरिष्ठ नेता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, एजाज आलम,राज अली,राजद नेता रवि कुमार यादव,

मदन पासवान, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शशि कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी,रामेश्वर राम, रजक समाज के नेता कृष्णा बैठा,

अखिल भारतीय धोबी महासभा के हुसैनाबाद प्रखंड अध्यक्ष शशीकांत रंजन,बहुजन पार्टी के बिरेन्द्र राम सहित कई लोग शामिल रहे।

Related Posts