Crime

सड़क निर्माण कार्य को बंद कराने से पूर्व तीन उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे, छापर में बना रहे थे योजना*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची : टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन उग्रवादियों को छापर स्थित सीसीएल के बंद क्वार्टर से पकड़ा है। पकड़े गए तीनों उग्रवादी सड़क निर्माण कार्य को बंद कराने की योजना बना रहे थे। हालांकि, दो उग्रवादी मौके से भागने में सफल रहे है।

गिरफ्तार उग्रवादियों में प्रकाश गंझू, राहुल लहरी और मोनू कुमार बड़ाईक शामिल है।उक्त जानकारी ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पकड़े गए उग्रवादी का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी कर रहे थे।सड़क निर्माण कार्य बंद कराने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ लेवी वसूलना था। लेवी की डिमांड नहीं पूरी होने के कारण सभी मिलकर योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उग्रवादियों को दबोच लिया है।

*क्या-क्या सामान मिला पुलिस को*

 

ग्रामीण एसपी ने कहा कि छापेमारी के दौरान घटनास्थल से पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देशी कार्बाइन, 13 पीस नाइन एमएम जिंदा गोली, एक मिस फायर नाइन एमएम का गोली, दो बाइक, उग्रवादी संगठन का पर्चा, जीओ कंपनी का राउटर और चार पीस मोबाइल जब्त किया है।

Related Posts